मतदान का रंग सर्वोत्तम रंग थीम पर महिला होली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, बाबा बागनाथ होली ग्रुप रहा प्रथम स्थान पर

लोकसभा सामान्य निर्वाचन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप टीम द्वारा मतदान का रंग सर्वोत्तम रंग थीम पर महिला होली प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी।प्रतियोगिता…

IMG 20240325 WA0237

लोकसभा सामान्य निर्वाचन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप टीम द्वारा मतदान का रंग सर्वोत्तम रंग थीम पर महिला होली प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी।प्रतियोगिता में बाबा बागनाथ होली ग्रुप प्रथम व नदीगांव की बाला जी टीम द्वितीय स्थान पर रही।

इस दौरान नव मतदाताओं को सम्मानित करने के साथ ही सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गयी। सोमवार को नुमाईश मैदान में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप टीम द्वारा महिला होली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महिला टीमों द्वारा एक से बढ़कर एक होली गीत गाकर लोगों को लोकसभा चुनाव में वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया। महिला होल्यारों ने आगामी 19 अप्रैल को सभी लोगों से अपने घरों से निकल कर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की।

होली के माध्यम से लोगों को मतदान की उपयोगिता समझाते हुए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। इसके अलावा बिना किसी भय और प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर दीपक पाठक, चेयरमैन रेडक्रास संजय शाह जगाती, आलोक पांडे, डॉ राजीव जोशी, हरीश दफौटी, उमेश जोशी, उमेश शाह, हिमांशु चैबे, कन्हैया वर्मा आदि उपस्थित रहे।