women’s flow away in kosi river
भवाली, 05 जुलाई 2020- नैनीताल जिले के जौरासी में 3 महिलाएं कोसी kosi नदी में बह गयी जिसमे एक महिला का शव बरामद कर लिया गया है जबकि 2 महिलाएं लापता है। एसडीआरएफ और पुलिस टीम महिलाओ की खोजबीन में जुटी हुई है।
घटना अल्मोड़ा- हल्द्वानी हाईवे से लगे जौरासी के पास की है। जानकारी के मुताबिक़ चमड़िया गाँव निवासी कमला देवी w/o राजेंद्र सिंह 30 वर्ष, ललिता देवी w/o दलीप सिंह 30 वर्ष तथा लता देवी w/o हरेंद्र सिंह 26 वर्ष जंगल से घास काटकर वापस घर को आ रही थी तभी नदी पार करने के दौरान अचानक पानी का बहाव बढ़ गया और तीनो महिलाए नदी में बह गयी।
महिलाओ की बहने की खबर सुन गाँव व् आस पास के इलाको में हड़कंप मच गया। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी है।
मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक़ कमला देवी का शव बरामद कर लिया गया है जबकि 2 महिलाए लापता है. एसडीआरएफ व पुलिस टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
सुचना के बाद उपजिलाधिकारी कोश्याकुटोली, और नायब तहसीलदार तहसील की टीम घटनास्थल पहुँच चुकी है.