अल्मोड़ा:: लोअर माल रोड स्थित माँ अम्बे इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज, अल्मोड़ा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस और होली के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान महिलाओं सशक्तिकरण और समाज में उनके योगदान पर चर्चा हुई।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. युक्ति पंत ने महिलाओं की स्थिति और उनके अधिकारों पर प्रेरणादायक विचार साझा किए। इस अवसर पर बाह्य परीक्षकों सहित संस्थान के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिससे पूरा माहौल होली के रंग में सराबोर हो गया।वाइस चेयर पर्सन प्रीति पाल,सुरजीत कौर आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
संस्थान की निदेशक ने सभी को महिला दिवस और होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस दिन को महिलाओं के सम्मान और समानता के प्रतीक के रूप में मनाना चाहिए।
कार्यक्रम के सफल आयोजन से सभी उपस्थितजन बेहद उत्साहित नजर आए। अंत में छात्रों ने गीत-संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से समां बांध दिया।