Women’s Cheetah mobile launched in view of women’s safety in Almora
अल्मोड़ा, 06 मार्च 2023- एसएसपी अल्मोड़ा रचिता जुयाल ने महिला सुरक्षा(women’s safety) के मद्देनजर महिला चीता मोबाईल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया ।
उन्होंने बताया कि नगर अल्मोड़ा के लिए महिला चीता का गठन किया गया है, जो महिलायें अपनी शिकायत को लेकर थाने नही जाना चाहते, वो अपनी समस्याओं (women’s safety)को निसंकोच महिला चीता कर्मियों को बता सके।
महिला चीता मोबाईल में नियुक्त महिला कर्मियों को निर्देशित किया गया हैं कि लगातार गश्त में रहेंगी, महिलाओं की शिकायत पर तत्काल उनकी शिकायतों का निवारण करेंगी ।
उन्होंने कहा कि जल्द ही जनपद के अन्य थानों में भी महिला चीता मोबाईल को नियुक्त किया जायेगा।