पलायन रोकने में महिलाओं(Women) की भूमिका अहम: राधा बहन
अल्मोड़ाः 3 मार्च— गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान कोसी की ओर से छह गांवों की 35 से अधिक महिलाओं(Women) को फलों को संरक्षित कर उनसे जूस,जैम आदि बनाना सिखाया गया.
see it also
इस मौके पर लक्ष्मी आश्रम कौसानी से आई राधा बहिन ने कहा कि बदलते दौर में सशक्तिकरण की प्रक्रिया में महिलाओं(Women) को स्वावलंबन की ओर बढ़ना होगा इसके लिए उन्हें अपने अनुरूप उद्यमिता को आगे बढ़ाना होगा.
गोंविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान कोसी द्वारा यहां ग्रामीण तकनीकी परिसर में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का बतौर मुख्य अतिथि उनके द्वारा उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर हिमालयी राज्यों में गुणवत्तापूर्ण जीवन वृद्धि हेतु महिला उद्यमिता एवं सशक्तिकरण पर केंद्रित विषयों पर चर्चा की गईं स्थानीय 6 गाॅवों की 35 से अधिक महिलाओं (Women)ने इस 5 दिवसीय प्रशिक्षण में भाग लिया.