हरिद्वार में कावड़िया बन घूम रही थी औरतें, आते-जाते लोगों को पकड़ा रही थी बोतले, गंगा जल नहीं , ऐसी चीज थी भरी

Liquor Seized In Kanwar Yatra: हरिद्वार पुलिस ने कावड़ मेले में शराब का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है। देर रात हर की पौड़ी के…

Women were roaming around as Kaavadias in Haridwar, were giving bottles to people passing by, they were not filled with Ganga water, but with something else

Liquor Seized In Kanwar Yatra: हरिद्वार पुलिस ने कावड़ मेले में शराब का एक बड़ा जखीरा बरामद किया है। देर रात हर की पौड़ी के पास बनी एक हवेली से यह शराब की बोतले बरामद की गई है। कावड़ मेले में आए लोग इन्हीं से शराब की सप्लाई कर रहे थे।

सावन आते कावड़ मेले की रौनक शुरू हो जाती है। हरिद्वार में लगने वाले कावड़ मेले में देश के अलग-अलग हिस्से से लोग आते हैं। यहां से लोग गंगा जल भरकर अपनी कावड़ यात्रा पर निकलते हैं। इसी दौरान हरिद्वार में मिला भी लगता है जिसकी वजह से काफी रौनक रहती है। हरिद्वार में हर की पौड़ी को ड्राई एरिया घोषित कर दिया गया है यदि यहां शराब प्रतिबंधित है।

ऐसे में कुछ लोग कावड़ मेले में आने वाले भक्तों को शराब की सप्लाई कर रहे हैं। हरिद्वार में एक ऐसे ही गैंग का खुलासा हुआ है जो शराब की बोतलों के साथ पाए गए हैं। हरिद्वार में कावड़ मेले के दौरान हर की पौड़ी क्षेत्र में अवैध शराब का एक बड़ा जखीरा बरामद हुआ है।

हरिद्वार की पौड़ी चौकी क्षेत्र में गिरी हवेली पर छापेमारी की गई जहां पुलिस ने अंग्रेजी और देसी शराब के 750 पव्वे और 20 बियर की कैन बरामद की है। पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार भी किया जबकि उनके साथ कई महिलाएं भी शामिल थी जो अब फरार हैं।

ड्राई एरिया होने की वजह से यहां दुकानों में शराब नहीं मिल रही है। ऐसे में लोग अपने पर्सनल कांटेक्ट के आधार पर शराब की सप्लाई करवा रहे हैं। यह गिरोह कावड़िया का भेष धरकर आते हैं इसके बाद अपने कस्टमर की तलाश करते हैं और जब एक बार कस्टमर मिल जाता है तो उसे महंगे दामों पर शराब बेच देते हैं। इसके बारे में जैसे ही पुलिस को खबर लगी पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और शराब को स्टोर किए जाने वाली जगह पर छापा मारा ।