Fabulous:एलईडी बल्ब(LED bulbs) बना पहाड़ की महिलाएं कर रहीं स्वरोजगार

Fabulous: Women of the mountain are self-employed by making LED bulbs धारचूला(पिथौरागढ़), 06 मार्च 2021- धारचूला ब्लाक के ग्राम पंचायत धारचूला देहात के हाट गांव…

IMG 20220306 WA0021

Fabulous: Women of the mountain are self-employed by making LED bulbs

धारचूला(पिथौरागढ़), 06 मार्च 2021- धारचूला ब्लाक के ग्राम पंचायत धारचूला देहात के हाट गांव की महिलाओं ने एलईडी बल्ब (LED bulbs)बनाकर स्वरोजगार के क्षेत्र में कमाल कर दिखाया है।

http://पहाड़ों पर सफर में बार—बार उल्टी होती है या सर घूमता है, क्या है इसकी वजह ? जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर


इन महिलाओं की मेहनत ने धारचूला को नयी पहचान दी है वहीं स्वरोजगार का एक आयाम भी स्थापित किया है।


जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने भी हाट गांव पहुंचकर इस कार्य में लगी महिलाओं का हौसला बढ़ाया।

उन्होंने कहा कि वह बाजार की दिक्कत को जिलाधिकारी से बात करके दूर करने का प्रयास करेंगे।

मर्तोलिया ने कहा कि खेत, खलिहानों में अपना भविष्य देखने वाली हाट गांव की महिलाओं ने कुछ नया करने के सोचा।फिर कदमताल करने लगी। आज सफलता ने इन उधमी महिलाओं के कदम चूमना शुरू कर दिया है।

ऐसे शुरू किया LED bulbs बनाने का काम

सबसे पहले हॉट गांव की महिलाओं ने गांव के भीतर महिला स्वयं सहायता समूह का गठन किया।इस गांव के सात समूह ने आपस में मिलकर सरस्वती ग्राम संगठन का गठन किया।

खेती-बाड़ी कथा पशुपालन से जुड़ी महिलाओं ने एक नई सोच पैदा करते हुए एलइडी बल्ब (LED bulbs)बनाने के लिए प्रशिक्षण लिया।उसके पश्चात नोएडा से कच्चा माल मंगा कर गांव

में एलईडी बल्ब बनाने लगी।इन महिलाओं ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह इस टेक्निकल कार्य को पूर्ण कर पाऐंगी।


इनके हौसले तथा जब्बे इन्हें इनके कदमों को रुकने नहीं दिया। आज हाट गांव इन महिलाओं के इस लक्ष्य के बाद एक नए स्वरूप में समाज के सामने आया है।

LED bulbs की खुद कर रही हैं मार्केटिंग

हाट गांव की स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाएं पंचायत घर हाथ में रोज 2 घंटे जमा होकर एलईडी बल्ब (LED bulbs)बना रही है। बाजार में बेचने के लिए भी महिलाएं खुद निकलकर मार्केटिंग का काम भी अच्छी तरह से कर रही है। इतना ही नहीं इन महिलाओं ने एलईडी बल्ब(LED bulbs) के अलावा एलईडी की चार्जिंग बल्ब का भी निर्माण कर दिखाया है। एलईडी के बल्ब खराब होने की दशा में उनकी भी महिलाएं मरमत कर उपयोग के लायक बना देती है।

धारचूला के लिए अच्छी खबर है कि अब यहां के लोगों को एलईडी बल्ब(LED bulbs) चार्जिंग बल्ब तथा एलईडी को ठीक करने के लिए बाहर नहीं जाना होगा। एलईडी बल्ब का निर्माण करना तकनीकी रूप से बहुत कठिन कार्य है। जिसको यहां के साधारण महिलाओं ने कर दिखा कर महिला स्वरोजगार के इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा दिया है।

बुलंद हैं इरादे, उत्साह से लबरेज

महिला स्वयं सहायता समूह की ग्राम संगठन के अध्यक्ष द्रोपति धामी का कहना है कि 5, 9 तथा 12 वाट के बल्ब(LED bulbs) का निर्माण किया गया है।
बाजार भाव से कम दामों में इनको बेचा जा रहा है।अन्य कंपनियों की तरह 6 माह की गारंटी भी उनके द्वारा दी जा रही है।

इतना ही नहीं महिलाओं ने दीपावली में उपयोग किए जाने वाली बिजली की मालाओं का निर्माण भी किया। आज हाट का गांव इस नए रोजगार के नए अवसरों को खोज ही नहीं रहा है, बल्कि धरातल में जा चुका है।

नेपाल तथा चीन सीमा से लगे इस गांव की महिलाओं ने दिखा दिया है, कि वह मेहनत के मामले में किसी से कम नहीं है। विकास खंड कार्यालय तथा एनआरएलएम के द्वारा मिल ही सहयोग से महिलाएं उत्साहित है।

जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने इस महिला ग्रुप के साथ बैठकर बातचीत की। उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूह के निर्माण से लेकर आज स्वरोजगार के रास्ते पर मजबूती से कदम बढ़ा रहे महिलाओं के इतिहास के बारे में नजदीकी से जाना।

उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी से मिलकर जिले के भीतर इन महिलाओं की एलईडी बल्ब तथा अन्य उत्पादों के खरीद की कराने के लिए बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि इसी तरह से हम हिमाचल रोजगार परक राज्य की ओर बढ़ रहे है।

LED bulbs


उन्होंने धारचूला के नागरिकों से अपील किया कि वे महिलाओं के हाथों से बने एलईडी बल्ब को खरीदकर मातृशक्ति को प्रोत्साहन दे।


इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता गणेश दुग्ताल, रेखा रानी, कला नगन्याल, लक्ष्मी गुंज्याल आदि मौजूद रहे।

यदि आप मार्केटिंग में इन महिलाओं की मदद करना चाहते हैं या अपने स्टोर से इस उत्पाद की बिक्री कर मदद करना चाहते हैं या फिर बल्क में उन्हें आर्डर देना चाहते है ‌तो जरूर इस समूह से संपर्क करें आप जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया से +91 94113 08833 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

http://हमारे यू ट्यूब चैनल को यहां सब्सक्राइब करें

http://हमारे टेलीग्राम चैनल को यहां सब्सक्राइब करें