ऐपण कला से आत्मनिर्भर बन रहीं अल्मोड़ा की महिलाएं

अल्मोड़ा जिले के हवालबाग ब्लॉक में एक नई पहल के तहत “अल्मोड़ा आर्ट एंड ऐपण क्राफ्ट सेंटर” की शुरुआत की गई है। इस पहल का…

Women of Almora are becoming self-reliant through Aipan art

अल्मोड़ा जिले के हवालबाग ब्लॉक में एक नई पहल के तहत “अल्मोड़ा आर्ट एंड ऐपण क्राफ्ट सेंटर” की शुरुआत की गई है। इस पहल का नेतृत्व जिलाधिकारी विनीत तोमर और मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे कर रहे हैं। इस केंद्र का मकसद है ऐपण कला के जरिए ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त करना है।


ऐपण कला, जो अल्मोड़ा की एक पुरानी परंपरा है, शुभ अवसरों और त्योहारों पर खासतौर से इस्तेमाल की जाती है। इस केंद्र के जरिए न सिर्फ इस कला को बढ़ावा दिया जा रहा है, बल्कि स्थानीय कलाकारों और उद्यमियों को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसका फायदा ये हुआ है कि यहां के युवाओं और महिलाओं के लिए नए रोजगार के मौके भी बने हैं।


हवालबाग में बने इस ऐपण केंद्र में महिलाएं ऐपण से जुड़े कई उत्पाद तैयार कर रही हैं। देहरादून में, मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना और मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण योजना के तहत, ऐपण यूनिट की महिलाओं ने अपने बनाए हुए ऐपण उत्पादों का स्टॉल लगाया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस स्टॉल का अवलोकन किया और ऐपण से बने उत्पादों जैसे दुपट्टे, शॉल, साड़ी, गमछे, फ्रेम, जूट बैग, तोरण, चाबी के छल्ले, राखी, ताम्र उत्पाद, पूजन थाल, दिया, लोटा आदि की तारीफ की। उन्होंने ऐपण कला को और बढ़ावा देने की भी बात कही।