Mahtari Vandan Yojana: होली से पहले महिलाओं को मिला तोहफा, महतारी वंदन योजना की पहली किस्त मिलेगी आज

Mahtari Vandan Yojana: होली से पहले महिलाओं के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है। बताया जा रहा है की महतारी वंदन योजना को लेकर…

n59042736417101526282125246899f52e9b776ea461c095b412fa87238149270b80247cc2a618374930119

Mahtari Vandan Yojana: होली से पहले महिलाओं के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है। बताया जा रहा है की महतारी वंदन योजना को लेकर नया अपडेट आया है। हर महीने 1 हजार रुपये मिलने की उम्मीद लगाई बैठी महिलाओं का इंतजार अब खत्म होने वाला है।

दरअसल 10 मार्च को महतारी वंदन योजना की पहली किस्त जारी कर दी गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल दोपहर 2:00 बजे विवाहित महिलाओं के खाते में डीबीटी के जरिए राशि ट्रांसफर की। आपको बता दे कि राज्य के 146 विकासखंड जिला मुख्यालय और नगरीय निकाय में हितग्राहियों के खातों में यह राशि ट्रांसफर होगी। राशि ट्रांसफर कार्यक्रम में मंत्रियों, विधायकों समेत भाजपा के सभी पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे।

कार्यक्रम की तैयारी शुरू

महतारी वंदन योजना के कार्यक्रम को लेकर अब राजधानी के साइंस मैदान में तैयारियां शुरू हो गई है। महिला सम्मेलन के जरिए इस योजना की राशि जारी की जाएगी। इस दौरान पीएम मोदी हितग्राहियों से वर्चुअल बातचीत भी करेंगे। इस कार्यक्रम में सीएम साय भी शामिल होंगे।

70 लाख से ज्यादा महिलाओं को मिलेगा लाभ

आपको बता दे कि इस योजना का लाभ प्रदेश की 70 लाख 14 हजार 581 महिलाओं को मिलेगा। इस योजना के लिए कुल 70 लाख 26352 महिलाओं ने आवेदन किया था लेकिन गलत दस्तावेज और जानकारी की वजह से 11771 आवेदन रिजेक्ट कर दिए गए।

बता दें कि मोदी की गारंटी की तरत महिला सशक्तिकरण की दिशा में आर्थिक स्वावलंबी बनने के लिए महतारी वंदन योजना एक कारगर कदम है। छत्तीसगढ़ में इस योजना को लेकर महिलाओं में काफी जबरदस्त उत्साह देखा गया है। महिलाओं को इस योजना से प्रतिमाह 1000 रूपए की राशि दी जाएगी। यानी साल भर में 12 हजार रुपये।

महतारी वंदन योजना क्या है?
छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए इस योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत प्रदेश के महिलाओं को हर महीने 1000 से ज्यादा की सहायता राशि दी जाएगी।