Almora: सड़क निर्माण के दौरान प्रभावित आवास का नहीं मिला मुआवजा, महिला ने किया लोनिवि कार्यालय में धरने का ऐलान

अल्मोड़ा -13 अप्रैल 2022- जिलाधिकारी अल्मोड़ा एवं अधिशासी अभियन्ता निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा को पत्र भेजकर विकासखंड भैसियाछाना के दौला निवासी विमला देवी…

IMG 20220413 WA0019

अल्मोड़ा -13 अप्रैल 2022- जिलाधिकारी अल्मोड़ा एवं अधिशासी अभियन्ता निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा को पत्र भेजकर विकासखंड भैसियाछाना के दौला निवासी विमला देवी ने मनिआगर -नगरखान मोटर मार्ग से प्रभावित हो रहे आवास का मुवाअजा न दिये जाने के विरोध में 25 अप्रैल से अधिशासी अभियंता के कार्यालय में धरना देने की चेतावनी दी है।

दोनों अधिकारियों को लिखे पत्र में विमला देवी ने कहा है कि उक्त मोटर मार्ग से प्रभावित हो रहे आवास का मुवाअजा दिलाये जाने हेतु प्रार्थिनी ने 18 सितंबर 2021को बाड़ेछीना में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में जिलाधिकारी से गुहार लगाई थी उसके बाद भी अनेक बार पत्र भेजकर अन्यत्र आवास बनाए जाने हेतु सहायता की मांग की, किंतु अभी तक जिला प्रशासन व संबंधित विभाग ने कोई सुध नहीं ली है

इस बीच सड़क निर्माण में लगी जेसीबी से मकान का एक कोना भी क्षतिग्रस्त हो गया है सड़क निर्माण में लगे वाहनों के गुजरने पर पूरा आवास हिल रहा है ,जिससे उनके परिवार को जानमाल का खतरा उत्पन्न हो गया है इसलिए उसने मजबूर होकर 25अप्रैल से लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में धरना देने का निर्णय लिया है।