सोमेश्वर में घास काटने गई महिला की करंट लगने से मौत, कैबिनेट मंत्री ने जताया शोक, कार्रवाई के आदेश दिए

Woman who went to cut grass in Someshwar died due to electric shock, cabinet minister expressed grief, ordered action अल्मोड़ा:: सोमेश्वर में घास काटने गई…

Screenshot 2024 0902 223015

Woman who went to cut grass in Someshwar died due to electric shock, cabinet minister expressed grief, ordered action

अल्मोड़ा:: सोमेश्वर में घास काटने गई एक महिला करंट के चपेट में आ गई , घटना में महिला बुरी तरह झुलस गई। आनन-फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना की सूचना के बाद कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या भी मौके पर अस्पताल पहुंची। मंत्री आर्या ने अधिशासी अभियंता को जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमेश्वर थाना क्षेत्र के नारंग तोली भानाराठ निवासी, गंगा देवी (46) सोमवार को घास काटने जंगल गई थी।
बताया जा रहा है कि जंगल में महिला 11 केवी लाईन के पोल में फैले करंट की चपेट में आ गई। जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। काफी देर तक घर नहीं पहुंचने पर परिजन महिला को ढूढ़ने जंगल गए तो महिला पोल के पास बेसुध पड़ी थी। महिला को उप जिला अस्पताल, सोमेश्वर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना की सूचना पर कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक रेखा आर्या अस्पताल पहुंची। उन्होंने चिकित्सकों से घटना की जानकारी ली और सीएमओ को फोन कर मृतका का पोस्टमार्टम कराने के आदेश दिए। मंत्री ने अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खंड को जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। उन्होंने अस्पताल के निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।