Woman swallows toxic substance, death
अल्मोड़ा, 08 नवंबर 2021- लमगड़ा ब्लॉक निवासी एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ (toxic substance)का सेवन कर लिया। परिजन उसे अस्पताल लाए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल की सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार देर शाम की है लमगड़ा ब्लॉक के कलसीमा निवासी मंजू देवी (24) पत्नी जीवन लाल को परिजन जिला अस्पताल लेकर आए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों के मुताबिक महिला ने अज्ञात कारणों से किसी विषाक्त पदार्थ (toxic substance)का सेवन कर लिया था।
आज यानि सोमवार को पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा मृतक महिला का पति गांव में ही मजदूरी करता है।