दिल्ली के अलीपुर इलाके में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया यहां एक 20 साल की महिला का सिर दो वाहनों के बीच बुरी तरह कुचल गया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब हरियाणा रोडवेज की बस से सिर बाहर निकालकर महिला उल्टी कर रही थी।
हरियाणा रोडवेज की बस में सफर कर रही महिला को उल्टी आने से उसने अपना सिर खिड़की के बाहर निकाला। इसी बीच कोई अज्ञात वाहन आया और बस के बेहद करीब से गुजरा। इससे महिला का सिर दोनों वाहनों के बीच फंसकर बुरी तरह कुचल गया।
20 साल की मृत महिला बबली यूपी के प्रतापगढ़ के रहने वाली थी। बबली आईएसबीटी कश्मीरी गेट से हरियाणा रोडवेज के बस से लुधियाना जा रही थी। महिला के साथ उसका देवर संतोष, उसकी बहन पूनम और उसके तीन बच्चे भी थे।
अलीपुर के खामपुर इलाके में महिला को उल्टी की इच्छा हुई तो उसने बस की खिड़की को सिर से बाहर निकाला। इसी बीच कोई अज्ञात वाहन बस से सटकर गुजरा और महिला का सिर बुरी तरह कुचल गया। पुलिस केस दर्ज करके उस अज्ञात वाहन का पता लगा रही है।