महिला ने अमेज़न से ऑर्डर किया एयर फ्रायर, लेकिन पार्सल पर निकली जिंदा छिपकली

ऑनलाइन पार्सल में जानवर मिलने का सिलसिला अब भी जारी है। वही अब एक एक्स यूजर सोफिया सेरानो ने ई-कॉमर्स कंपनी से एयर फ्रायर ऑर्डर…

Woman ordered air fryer from Amazon, but found a live lizard in the parcel

ऑनलाइन पार्सल में जानवर मिलने का सिलसिला अब भी जारी है। वही अब एक एक्स यूजर सोफिया सेरानो ने ई-कॉमर्स कंपनी से एयर फ्रायर ऑर्डर किया, तो उसे एक बड़ी जिंदा छिपकली मिली।

सेरानो ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘हमने अमेजन के जरिए एयर फ्रायर ऑर्डर किया था और ये अपने साथ किसी और को (छिपकली) भी लेकर आया है। मुझे नहीं पता कि यह अमेजन की गलती थी या कैरियर की। सेरानो के एक्स अकाउंट के अनुसार वे कोलंबिया की रहने वाली हैं।

उन्होंने आगे कहा, ‘हम पहले से ही जानते हैं कि यह अमेजन की जिम्मेदारी थी, क्योंकि छिपकली को उस बैग में रखा गया था जिसमें एयर फ्रायर पैक किया गया था। अमेजन जिम्मेदारी नहीं लेना चाहता है, और स्थिति बहुत गंभीर है क्योंकि एक विदेशी जानवर के कारण स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ सकता है।

उन्होंने एक्स पर बॉक्स में बैठी छिपकली की फोटो भी साझा की है। यह पोस्ट 18 जुलाई को शेयर की गई थी। पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 4.1 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। शेयर पर कई लाइक और कमेंट भी हैं।

अमेजन ने भी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘असुविधा के लिए हमें खेद है। एक एक्स यूजर ने लिखा, ‘ये पार्सल कहां से आया? सिंगापुर से? ऐसे कुछ लोग हैं.’ एक अन्य ने कहा, ‘यदि मेरे साथ ऐसा हुआ तो मैं मर जाऊंगी। दूसरी ओर, उस छोटे जानवर के लिए यह कितनी दुखद बात है। वह बहुत डरा हुआ, भूखा और प्यासा होगा, जैसा कि उस यात्रा के दौरान उसके साथ दुर्व्यवहार हुआ होगा। ‘

एक एक्स यूजर ने लिखा, ‘इस मामले में, आपको अपने क्षेत्र की पर्यावरण इकाई, पर्यावरण पुलिस या किसी अन्य पर्यावरण इकाई से संपर्क करना होगा जो उस छिपकली की देखभाल करती है। जैसा कि आप कहते हैं, आप इसे किसी भी क्षेत्र में नहीं छोड़ सकते. चूंकि यह एक विदेशी प्रजाति है। ।