Breaking- गुलदार के हमले में महिला घायल

पिथौरागढ़ सहयोगी, 2 अगस्त 2021 नगरपालिका पिथौरागढ़ के दौला वार्ड क्षेत्र में सोमवार सुबह खेतों में काम कर रही एक महिला पर गुलदार ने हमला…

e20d02adea7d0a6c319eeb0ff6f866a7

पिथौरागढ़ सहयोगी, 2 अगस्त 2021
नगरपालिका पिथौरागढ़ के दौला वार्ड क्षेत्र में सोमवार सुबह खेतों में काम कर रही एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। महिला को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। क्षेत्र में गुलदार की आवाजाही से लोगों में दहशत व्याप्त है।

नगरपालिका क्षेत्र में हवाई अड्डा के पास स्थित दौला गांव निवासी देवकी देवी उम्र 66 वर्ष पत्नी चंद्रशेखर नगरकोटी अपने खेतों में गई थी।

इसी दौरान करीब सवा 10 बजे गुलदार ने देवकी देवी पर हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर आस-पास मौजूद लोग मौके की तरफ दौड़े और गुलदार को भगाने की कोशिश की।

बताया जा रहा है कि इस दौरान गुलदार ने देवकी देवी को छोड़कर एक-दो अन्य लोगों पर भी झपटने का प्रयास किया जिससे वे घायल हो गए। 

वहीं, हमले में घायल देवकी देवी को अस्पताल लाया गया। डाक्टरों के अनुसार महिला के कान, सिर और हाथ में गुलदार ने घाव किये हैं। उनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर है और निगरानी में रखा गया है।

उधर दौला वार्ड की सभासद भावना नगरकोटी समेत ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है। बताया जा रहा है कि विण सैन्य क्षेत्र से लगे इस इलाके में कुछ रोज पूर्व भी गुलदार दिखाई दिया था।