अल्मोड़ा ब्रेकिंग— दवा समझकर महिला ने पी लिया कीटनाशक (Pesticide), अस्पताल भर्ती

अल्मोड़ा, 04 मई 2020दवा की जगह एक महिला कीटनाशक (Pesticide) पी गई. आनन—फानन में महिला को अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां उसका उपचार चल रहा…

अल्मोड़ा, 04 मई 2020
दवा की जगह एक महिला कीटनाशक (Pesticide) पी गई. आनन—फानन में महिला को अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक लमगड़ा ब्लाक निवासी करीब 55 वर्षीय महिला ने आज सुबह कीटनाशक का सेवन कर लिया. महिला द्वारा कीटनाशक (Pesticide) पीने से परिजनों में हड़कंप मच गया.

कुछ ही देर बाद महिला की तबीयत बिगड़ने लगी. परिजन किसी तरह महिला को लेकर यहां जिला अस्पताल पहुंचे.

सूचना पर कोतवाली से हेड कांस्टेबल गीता आर्या अस्पताल पहुंची. पुलिस कि पूछताछ में महिला ने बताया कि उसके शरीर में दर्द हो रहा था. उसने घर में रखे कीटनाशक (Pesticide) को दवा समझकर पी लिया.

फिलहाल महिला का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. महिला की हालत पहले से ठीक बताई जा रही है.