Smartphone चार्ज करते हुए दे ध्यान, एक गलती से यहां उजड़ गया पूरा परिवार

Smartphone का इस्तेमाल आजकल आम है। और smartphone charge करते हुए होने वाली लापरवाहियां भी आम है। लेकिन कई बार ये लापरवाहियां हमारी जान तक…

woman-dies-due-to-negligence-while-charging-smartphone

Smartphone का इस्तेमाल आजकल आम है। और smartphone charge करते हुए होने वाली लापरवाहियां भी आम है। लेकिन कई बार ये लापरवाहियां हमारी जान तक ले लेती है। इस बात का उदाहरण हमें उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से देखने को मिला है जहां स्मार्टफोन यूजर को एक गलती से एक परिवार खत्म हो गया।

हम लोग रात को सोते समय अपने Smartphone को charge पर लगा देते है और उसे ऐसे ही छोड़ देते है ताकि सुबह सुबह हमें अपना फ़ोन चार्ज मिले। ऐसा ही कुछ सहारनपुर में रहने वाली एक महिला ने भी किया लेकिन रात में करेंट लगने के कारण महिला की मौत हो गई।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी देहात अतुल शर्मा ने बताया, कि सहारनपुर के गंगो में मोहल्ला इलाही बख्श में किराए पर रहने वाले शहजाद ने बताया कि रात में उसकी पत्नी शहजादी अपने दो बच्चों के साथ बेड पर लेटे हुए थे। वो अपना smartphone चला रही थी और phone charge पर लगा हुआ था और ऐसे ही उसे नींद आ गई और इसके थोड़ी देर बाद वहां चीख-पुकार मच गई।

शहजाद उठा तो उसने देखा कि उसकी पत्नी और दोनों बच्चे बेहोश हैं। तीनों को जब अस्पताल भेजा गया तो उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि 2 बच्चों का अभी भी इलाज चल रहा है ।आपको बता दें कि एक्सपोर्ट्स वी mobile overcharge करने से बचने की बात कहते हैं। कई बार ओवर चार्जिंग के कारण फोन ब्लास्ट देख कर जाते हैं, ऐसे में हमें सावधान रहने की बहुत जरूरत है।