Woman dies after falling into a ditch
बेरीनाग। खाई में गिरने से एक महिला की मौत की सूचना हैै। महिला यहा एक भोजनालय चलाती थी। महिला भांतड थल की निवासी थी और वर्तमान में जोहार चौक रोड बेरीनाग में रहती थी।
जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह बेरीनाग में पौसा पोस्तोला मोटर मार्ग के पास तारा देवी पत्नी स्व0 खुशाल सिंह मेहता अपनी बहू के साथ जगंल को लकड़ी के लिये गई थी और वहां पैर फिसलने से वह लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
उसके साथ चल रही बहू रोते बिलखते जोहार चौक पहुंची और अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से महिला को खाई से बाहर निकाला गया। महिला को खाई से बाहर निकालने के बाद बेरीनाग प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने महिला के शव का पंचनाम भरा और शव को पोस्टमार्टम के लिये पिथौरागढ़ भेजा गया। महिला की असमय मौत पर बेरीनाग के व्यापारियों ने शोक जताया है।