Almora Breaking- फांसी के फंदे में झूल कर महिला ने की आत्महत्या (suicide), परिजनों में मचा कोहराम

Almora Breaking- Woman commits suicide by hanging in the noose अल्मोड़ा, 07 जनवरी 2021नगर के धारानौला निवासी एक महिला ने फांसी के फंदे में लटक…

suicide

Almora Breaking- Woman commits suicide by hanging in the noose

अल्मोड़ा, 07 जनवरी 2021
नगर के धारानौला निवासी एक महिला ने फांसी के फंदे में लटक कर आत्महत्या (suicide) कर ली। महिला के इस कदम से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है।


घटना आज शाम करीब साढ़े 6 बजे की है। जानकारी के मुताबिक धारानौला निवासी सीमा सनवाल (38) पत्नी विपिन सनवाल ने अपने बेडरूम के रोशनदान में .दुपट्टेे से फंासी लगा दी।
बताया जा रहा है कि मृतका की बेटी अपने ताउ कमल सनवाल के साथ रहती है शाम को वह अपने मां के कमरे में जा रही थी लेकिन दरवाजा बंद था बेटी ने खिड़क्ी से झाका तो मां लटकी हुई दिखाई दी।


घबराई हुई बेटी ने इसकी जानकारी अपने ताउ कमल सनवाल को दी। मृतका के जेठ द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद धारानौला चैकी से पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची और महिला का शव फंदे से नीचे उतारा।

अल्मोड़ा में कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 vaccine) का ड्राइ रन आज


महिला के इस आत्मघाती (suicide)
कदम से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतका के दो बच्चे है। मृतका का पति हल्द्वानी में नौकरी करता है। घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। मृतका कुछ साल पहले नगर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में शिक्षिका थी। लेकिन बाद मे उसने नौकरी छोड़ दी थी। महिला मानसिक अवसाद में रहती थी।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/