Woman commits suicide by hanging
अल्मोड़ा, 16 जुलाई 2020
नगर से लगे पांडेखोला में एक महिला ने फांसी के फंदे में लटककर खुदकुशी (Suicide) कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है. महिला के इस कदम के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पांडेखोला निवासी मंजू तिवारी (45) पत्नी पूरन चंद्र तिवारी का शव आज सुबह उनके कमरे में पंखे में लटका मिला. सूचना पर कोतवाल हरेंद्र चौधरी व बेस चौकी प्रभारी सौरभ भारती मौके से घटनास्थल पहुंचे.
कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि मृतका के 4 बच्चे, 2 बेटे और 2 बेटियां है. जिसमें एक बेटी का विवाह हो चुका है. इन दिनों वह भी मायके आई है. महिला के पति पीसी तिवारी वन विभाग में कौसानी रेंज में डिप्टी रेंजर के पद पर कार्यरत है.
सूचना के बाद वह सुबह घर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने शव को नीचे उतारा. बताया जा रहा है कि मृतका लंबे समय से अस्वस्थ चल रही थी. फिलहाल सुसाइड(Suicide) के कारण मालूम नहीं चल सके है. पुलिस तहकीकात में जुटी हुई है.
इस दुखद घटना के बाद जन अधिकार मंच संयोजक त्रिलोचन जोशी, क्षेत्र के सभासद अमित साह मोनू, प्रधान मनोज जोशी, सदस्य जिला पंचायत महेश नयाल भी मौके से घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया है.