अल्मोड़ा: गृह क्लेश में महिला ने खाया कीटनाशक (Pesticide), अस्पताल भर्ती

महिला ने खाया कीटनाशक

Woman ate pesticide in hospital

अल्मोड़ा, 15 जुलाई 2020 घरेलू विवाद के चलते एक महिला ने कीटनाशक(Pesticide) का सेवन कर लिया. परिजन महिला को अस्पताल लाए. जहां उसका उपचार चल रहा है.

जिला अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक लमगड़ा विकासखंड निवासी एक 40 वर्षीय महिला ने कीटनाशक(Pesticide) खा लिया.

महिला के इस आत्मघाती कदम से परिजनों में हड़कंप मच गया. महिला की तबीयत लगातार बिगड़ते देख परिजन उसे सीएचसी लमगड़ा ले गए. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.

बुधवार तड़के परिजन किसी तरह महिला को लेकर यहां जिला अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों ने महिला की हालत देखते हुए उसे ​भर्ती कर दिया है. महिला की हालत में पहले से सुधार बताया जा रहा है.


बताया जा रहा है कि बीती रात महिला व उसके पति के बीच आपसी विवाद हो गया. महिला ने आक्रोश में आकर आत्मघाती कदम उठा लिया.