अल्मोड़ा। कमलदीप हिमाल सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा प्रतिवर्ष शीतकालीन अवकाशों के दौरान आयोजित होने वाली शीतकालीन बालरंग महोत्सव 2020 का जनवरी से शुरू हो गई है। हर वर्ष आयोजित होने वाली यह कार्यशाला इस बार राजा आनन्द सिंह बालिका इण्टर कालेज अल्मोड़ा में आयोजित हो रही है।
कमलदीप हिमाल संस्था के सचिव एवं कार्यशाला समन्वयक कमल काण्डपाल ने बताया कि स्कूल की छुट्टियों के दौरान आयोजित होने वाली बाल रंग कार्यशाला में 5 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बालक—बालिकाएं प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतिभाग करने हेतु रजिस्टेशन की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2020 रखी गयी है। कार्यशाला के दौरान बच्चों को योगा, नृत्य, गीत, खेल, साहसिक खेल, चित्रकला, अभिनय, रंगकर्म, कुमाँऊनी संस्कृति से जुडे विभिन्न कार्यो आदि विषयों पर जानकारी प्रदान की जायेगी। कार्य शाला प्रति दिन प्रातः 11 बजे से सांय 4 बजे तक आयोजित हो रही है। कार्यशाला के प्रथम दिवस 20 प्रतिभागी बाल कलाकार उपस्थित रहे। प्रातः कालीन सत्र में योगा एवं सूक्ष्म अभ्यास करने के पश्चात प्रतिभागियों का परिचय सत्र चला ।