जीआईसी के अध्यापकों की पहल ला रही है रंग

  शीतावकाश में एक्सट्रा क्लास लेकर बच्चों को बोर्ड की तैयारियां करा रहे है कुछ शिक्षक अल्मोड़ा। अगर आज आजकल राजकीय आदर्श विद्यालय के आसपास…

gic me extra class

 

शीतावकाश में एक्सट्रा क्लास लेकर बच्चों को बोर्ड की तैयारियां करा रहे है कुछ शिक्षक

अल्मोड़ा। अगर आज आजकल राजकीय आदर्श विद्यालय के आसपास से गुजरे तो चोकिंये मत। स्कूल में शीतावकाश ही हैै। मगर चहल पहल का कारण कुछ शिक्षक है जिन्हे छुट्टियों में भी चैन नही है। जी ​उनकी चिंता है कि इस शिक्षण सत्र में पढ़ाई के हुए नुकसान को खत्म किया जाये।

इस बार से कुछ उत्साही शिक्षक एक अनूठा प्रयोग कर रहे है। विद्यालय फरवरी प्रथम सप्ताह में ही खुलेगे। ऐसा क्या है कि शीतावकाश के समय में स्कूल में चहल पहल बनी हुई है। इस चहल पहल का कारण है इस स्कूल में ​गणित के प्रवक्ता नंदाबल्लभ पाण्डे की पहल पर चल रही एक्सट्रा क्लासेज का। इस शिक्षण सत्र में कई धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक आयोजनो और प्रदर्शनियों से पढ़ाई काफी प्रभावित रही है। और इस कारण से इंटर में गणित के प्रवक्ता नंदाबल्लभ पाण्डे,  भौतिक विज्ञान के अध्यापक दीपक पाण्डे और राजेन्द्र सिंह रावत ,​बायोलोजी के ​प्रवक्ता अशोक कुमार रावत ने एक अनूठी पहल करते हुए शीतावकाश में एक्सट्रा क्लास लेने का निर्णय लिया है।   ह क्लासेज संचालित करने के पीछे बच्चों को बोर्ड परीक्षा की तैयारिया कराना है। 26 दिसंबर से शुरू हुई इस एक्सट्रा क्लासेज के पांचचे दिन रविवार को भी काफी बच्चे एक्सट्रा क्लास में पढ़ने के लिये आये।