उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, 5440 करोड़ का अनुपूरक बजट सहित अनेक विधेयक आए पटल पर

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज मंगलवार से शुरू हो गया है। इस दौरान प्रदेश में सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 फीसदी क्षैतिज…

IMG 20221129 203224

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज मंगलवार से शुरू हो गया है। इस दौरान प्रदेश में सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 फीसदी क्षैतिज आरक्षण को लेकर उत्तराखंड लोक सेवा (महिलाओं के क्षैतिज आरक्षण) विधेयक 2022 समेत 11 विधेयक सदन के पटल पर पेश किए गए। बताया गया कि यह विधेयक बुधवार को पास होंगे। वहीं, सीएम धामी और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 5440.43 करोड़ का अनुपूरक बजट भी विधानसभा में पेश किया।

सत्र के दौरान विपक्ष की ओर से प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर नियम 310 में उठाए गए कार्य स्थगन प्रस्ताव पर नियम 58 में चर्चा की जाएगी। विधायक संजय डोभाल ने वन प्रभागों में दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूरों का मामला उठाया। कहा कि मजदूर वर्षों से कम मानदेय पर काम कर रहे हैं। इन मजदूरों को नियमित होना चाहिए।

दूसरी ओर सत्र शुरू होने से पहले ही किच्छा में कानून व्यवस्था को लेकर विधायक तिलकराज बेहड़ विधानसभा में धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि किच्छा में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है और गुंडा गर्दी से लोगों में खौफ का माहौल है। किसानों का शोषण हो रहा है इसलिए सरकार को इस पर एक्शन लेना चाहिए।