सर्दी का सितम— यहां अगले दो दिन प्रशासन ने विद्यालयों में किया अवकाश

Winter season – here the administration spent the next two days in schools

डेस्क— मौसम विभाग के पूर्वानुमान और गुरूवार को मौसम को लेकर की गई भविष्यवाणी के अनुसार नैनीताल के डीएम सविन बंसल ने मौसम पूर्वानुमान के आधार पर अगले दो दिन यानि 20 व 21 दिसंबर को जनपद के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। डीएम के आदेश के अनुसार मौसम विभाग के पूर्वानुमान में 20 दिसंबर को राज्य के मैदानी भागों में घना कोहरा, शीत दिवस होने की संभावना व्यक्त की गई है। इसलिए सभी निजी,अर्द्धशासकीय और सरकारी शैक्षिक संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….