होली एंजिल पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में विंटर कार्निवल आयोजित

अल्मोड़ा। आज 25 दिसंबर 2022 को होली एंजिल पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में विंटर कार्निवल का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉ० अजय आर्या, मेडिकल…

DSC 0212 e1671972195509

अल्मोड़ा। आज 25 दिसंबर 2022 को होली एंजिल पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में विंटर कार्निवल का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉ० अजय आर्या, मेडिकल सुप्रिनटेनडेंट गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज तथा विशिष्ट अतिथि डॉ० अनिल पांडे, हेड एंड एसोसिएट प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ डेंटिस्ट गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अल्मोडा उपस्थित रहे। इस कार्निवल में छात्र- छात्राओं ने अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, लावनी कुमाउनी आदि कार्यक्रम आकर्षण के केंद्र रहे। अंत में वर्ष 2020-21 तथा 2021-22 बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। वहीं सर्वश्रेष्ट सदन की ट्रॉफी एडवेंचर हाउस को प्रदान की गई तथा सर्वश्रेष्ट शिक्षिका का पुरस्कार आरजू अंसारी व होली एंजिल किड्स अकादमी की पुष्पा नेगी को दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि ने सभी उपस्थित बच्चों, अभिभावकों, स्कूल के प्रधानाचार्य तथा मैनेजिंग समिति को इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए सबकी सराहना करते हुए अपनी शुभकामनायें प्रदान की। अंत में लक्की ड्रा के द्वारा विजेताओं को विभिन्न पुरष्कार वितरित किये गए।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० मनोज चौधरी, चेयरमैन नारायण सिंह बिष्ट, प्रबंधक बलवंत सिंह बिष्ट, दीवान सिंह बिष्ट तथा किशन सिंह बिष्ट ने मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि, उपस्थित सभी बच्चों तथा अभिभावकों का स्वागत करते हुए सबका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी शिक्षकों तथा कर्मचारियों की उपस्थिति रही