अल्मोड़ा: राष्ट्रीय खेलों के तहत आयोजित नेटबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड की महिला टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया। इस टीम में अल्मोड़ा की होनहार खिलाड़ी निशु बहुगुणा ने भी अहम भूमिका निभाई। उनकी इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है।
पूर्व दर्जा मंत्री एवं भाजपा नेता बिट्टू कर्नाटक ने दी बधाई
भाजपा नेता एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने उत्तराखंड की महिला नेटबॉल टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस उपलब्धि से प्रदेश के खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है। उन्होंने विशेष रूप से अल्मोड़ा की बेटी निशु बहुगुणा की प्रशंसा की, जिन्होंने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।
एमए द्वितीय वर्ष की छात्रा और एनसीसी की सीनियर कैडेट हैं निशु
निशु बहुगुणा वर्तमान में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में एमए द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। इसके साथ ही, वे एनसीसी की सीनियर कैडेट भी हैं, जिससे उनकी अनुशासनप्रियता और नेतृत्व क्षमता का पता चलता है। उनके पिता लक्ष्मीदत्त बहुगुणा और माता राधा देवी का परिवार वर्तमान में मकेड़ी में निवास करता है, जबकि उनका स्थायी निवास ग्राम ढैली (दरमाण) है। उनके भाई चंदन बहुगुणा भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष हैं।
अल्मोड़ा में होगा भव्य स्वागत
बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के समापन के बाद जब निशु बहुगुणा अल्मोड़ा लौटेंगी, तो उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अल्मोड़ा हमेशा से विलक्षण प्रतिभाओं को जन्म देता आया है, और निशु की यह उपलब्धि जिले के अन्य युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।
खेल प्रेमियों में खुशी की लहर
निशु बहुगुणा की इस उपलब्धि पर अल्मोड़ा के खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। शहरवासियों का मानना है कि यह सफलता न केवल निशु के कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है, बल्कि यह अल्मोड़ा में खेलों की उन्नति का संकेत भी देती है।
यह उपलब्धि साबित करती है कि यदि सही मार्गदर्शन और मेहनत से आगे बढ़ा जाए, तो छोटे शहरों और गांवों से भी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई जा सकती है। निशु बहुगुणा की इस सफलता से प्रेरित होकर अन्य युवा भी खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।