शराब के नशे में मदहोस होकर चला रहे थे वाहन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा :- वाहन चैंकिंग अभियान के तहत उपनिरीक्षक गौरव जोशी कोतवाली अल्मोड़ा द्वारा वाहन संख्या- यूके-04-सी-4269 चालक भुवन जोशी निवासी- बडैत, मल्ली कुटौली भवाली को…

अल्मोड़ा :- वाहन चैंकिंग अभियान के तहत उपनिरीक्षक गौरव जोशी कोतवाली अल्मोड़ा द्वारा वाहन संख्या- यूके-04-सी-4269 चालक भुवन जोशी निवासी- बडैत, मल्ली कुटौली भवाली को गिरफ्तार किया |तीन अलग अलग मामलों में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया |

दन्या के पुलिस टीम सदस्य अमर पाल द्वारा अल्टो कार संख्या- यूके -01-टीए-3132 के चालक- गिरिजा शंकर निवासी- मटकन्या अन्डोली दन्या को शराब पीकर वाहन चलाते पाये जाने पर तथा उ0नि0 संतोष देवरानी थाना लमगड़ा द्वारा चायखान के पास वाहन संख्या- यूके-04एल-5152 के चालक नीरज सिंह बर्गली पुत्र जोध सिंह निवासी- तल्ली दीनी, पहाड़पानी, मुक्तेश्वर, नैनीताल को शराब पीकर वाहन चलाते पाये जाने तथा कार में सवार 1- रोशन कुमार, 2- संजय बर्गली, 3- पंकज कुमार निवासीगण तल्ली दीनी, पहाड़पानी, मुक्तेश्वर, नैनीताल को शराब के नशे में हुड़दंग मचाने पाये जाने पर पुलिस द्वारा वाहन चालकों के विरूद्व मोटर वाहन अधिनियम की धारा- 185 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए वाहन सीज किये गये तथा अन्य वाहन में सवार तीनों युवकों का मेडिकल परीक्षण कराने के उपरान्त उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा- 81 के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है।