लखनऊ में बल्लेबाज़ों का दिखेगा जलवा या फिर गेंदबाज़ मारेंगे बाज़ी?, जानिए पिच रिपोर्ट और हेड-टू-हेड आंकड़े

लखनऊ सुपर जायंट्स रविवार को अपने घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। बता दें, दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला मुंबई से…

IMG 20240505 WA0008

लखनऊ सुपर जायंट्स रविवार को अपने घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। बता दें, दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला मुंबई से जीत चुकी है। इसके साथ ही दोनों टीमें प्लेऑफ़ की रेस में बनी हुई हैं, ऐसे में यह मुकाबला काफ़ी रोमांचक होने की उम्मीद है। बता दें, दोनों टीमों ने इस टूर्नामेंट में अबतक 10 मुकाबले खेले हैं और दोनों ने 6 मुकाबले में जीत हासिल की है। जहां, मेज़बान लखनऊ अंकतालिका पर तीसरे, तो 2 बार की विजेता कोलकाता चौथे स्थान पर है।

आइए जानते हैं पिच रिपोर्ट और हेड-टू-हेड आंकड़े क्या कहते हैं।

लखनऊ और कोलकाता के बीच अब तक 4 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से लखनऊ ने 3 में जीत दर्ज की है। वहीं, कोलकाता सिर्फ़ 1 मैच जीतने में कामयाब रही है। इस सीजन दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मुकाबला होगा। पिछली बार कोलकाता ने लखनऊ को हराया था।

पिच रिपोर्ट

इकाना स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ी के लिए अच्छी मानी जाती है। इस सीजन यहां ज़्यादातर हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं। हालांकि, स्पिनरों को भी पिच से मदद मिलती है। इस मैच में भी 170-180 रन का स्कोर बन सकता है। ओस की भूमिका भी अहम रहेगी, ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करना पसंद कर सकती है।

बता दें, इकाना स्टेडियम में इस सीजन अब तक 6 मैच खेले गए हैं। इनमें से 4 मैचों में टॉस जीतने वाली टीम ने जीत दर्ज की है।