क्या तमिलनाडु से चुनाव लड़ेंगे प्रधानमंत्री?

दिल्ली। देश की राजनीति अब लोकसभा चुनाव 2024 की ओर देख रही है वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2024 का लोकसभा चुनाव तमिलनाडु से लड़ने…

Pm modi

दिल्ली। देश की राजनीति अब लोकसभा चुनाव 2024 की ओर देख रही है वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2024 का लोकसभा चुनाव तमिलनाडु से लड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं। तमिलनाडु भाजपा के प्रमुख के. अन्नामलाई ने कहा है कि वे चाहते हैं कि पीएम मोदी चुनाव तमिलनाडु से चुनाव लड़ें। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी ने क्षेत्रीय बाधा को पार कर लिया है।

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम उन प्रधानमंत्रियों की सूची में शामिल हो गया है जो अपने गृह राज्य से बाहर जाकर चुनाव लड़े और जीते भी। गुजरात के वडनगर में जन्मे मोदी ने 2014 का लोकसभा चुनाव दो निर्वाचन क्षेत्रों उत्तर प्रदेश की वाराणसी और गुजरात की वडोदरा लोकसभा सीट से लड़ा था। इस चुनाव में उन्होंने दोनों सीटें जीतीं, लेकिन प्रतिनिधित्व वाराणसी का किया। वहीं 2019 में मोदी सिर्फ वाराणसी से ही मैदान में उतरे और यहां से दोबारा चुने गए थे। अब 2024 में प्रधानमंत्री के दक्षिण के राज्य तमिलनाडु से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा शुरू हो गई है।