घर में है कार तो आपके लिए जरूरी खबर, यहां बिना इस PUC certificate के नही चला पाएंगें कार, सरकार का बड़ा फैसला,ये है प्लान

PUC certificate update : Air pollution अभी के समय में सभी के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है। प्रदूषण से निपटने के…

will not be able to drive Car without this PUC certificate

PUC certificate update : Air pollution अभी के समय में सभी के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है। प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार भी कहीं अलग अलग कदम उठा रही है। देश की राजधानी दिल्ली में सबसे अधिक एयर पॉल्यूशन की मार पड़ती है, जिससे वहां लोगों का जीना भी दुश्वार हो जाता है।

इसको लेकर Delhi Government समय-समय पर कई अलग-अलग कदम उठाती रहती है और ऐसा ही एक कदम दिल्ली सरकार के द्वारा फिर से उठाया गया है। चलिए जानते हैं क्या है यह नया कदम।


दिल्ली सरकार के द्वारा Air pollution से निपटने के लिए PUC यानी Polution under control certificate को अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए पेट्रोल पंप स्टेशनों पर पीयूसीसी बनाने के लिए ड्राफ्ट भी तैयार किया जा रहा है।


इस नए फैसले का notification जारी करते हुए दिल्ली सरकार के द्वारा कहा गया की वाहनों के तेलपाइट उत्सर्जन को कंट्रोल करने के लिए CNG pump, petrol diesel pump के मालिकों को पेट्रोल डीजल और सीएनजी को उन्हीं मोटर वाहनों को भेजने के निर्देश होंगे, जिनके पास वैलिड पीयूसीसी होगा।


अगर निर्देशों का पालन नहीं किया जाता है तो आपको 5 साल तक की जेल साथ ही 1 लाख रुपए तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। आपको बता दें कि पीयूसी प्रमाणपत्र एक ऐसा प्रमाण पत्र होता है, जो वाहनों से होने वाले प्रदूषण की निगरानी करता है और उत्सर्जन के मानदंडों के अनुसार वाहनों की फिटनेस को लेकर प्रमाण पत्र जारी करने में मदद मिलती है।