जैसे जैसे corona संक्रमण के मामले देशभर में कम हो रहे है वैसे वैसे परिस्थितियां सामान्य होती जा रही है। सरकार में अब नियमों में ढील दे रही है, ऐसे ही अब सरकार भी work from home में ढील देने जा रही है तथा अब अधिकारियों तथा कर्मचारियों के लिए ऑफिस आना अनिवार्य किया जा रहा है।
सभी अधिकारी आयेंगे ऑफिस
सोमवार को केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने Work from home को लेकर बताया की अब सोमवार से देश के सभी सरकारी कार्यालयों में सभी स्तर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए ऑफिस आना अनिवार्य होगा। अब किसी भी प्रकार की छूट मुहैया नहीं कराई जाएगी जिस तरीके से सामान्य दिनों में लोग दफ्तर आया करते थे, उसी तरीके से अपनी हाजिरी लगाएंगे।
आपको बता दें कि वर्क फॉर्म होम कई लोगों के लिए सिरदर्द बना हुआ था। देशभर में कई ऐसे मामले सामने आ रहे थे जिसमें पता चल रहा था कि वर्क फ्रॉम होम के कारण कई लोग अवसाद से गुजर रहे हैं,इसके साथ ही वर्क लोड भी अधिक होता था, जिस वजह से फिर से ऑफिस कल्चर को लागू करने की बात कही जा रही थी और अब सरकार के द्वारा ही फैसला लिया गया है।