क्या बीजेपी बचा पाएगी प्रज्ज्वल रेवन्ना को सेक्स स्कैंडल की आंच से?

जनता दल (सेक्युलर) के सांसद प्रज्जवल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों का सबसे ज्यादा बीजेपी को निशाना बनाया जा रहा है। बीजेपी के…

जनता दल (सेक्युलर) के सांसद प्रज्जवल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों का सबसे ज्यादा बीजेपी को निशाना बनाया जा रहा है। बीजेपी के साथ गठबंधन करने के चलते ही आज इस घिनौने कृत्य की चर्चा पूरे देश में हो रही है।

अब विपक्ष को बीजेपी पर हमला करने का एक अवसर मिल गया है। विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं ।कुछ लोग बीजेपी को तत्काल इस गठबंधन से अलग होने के लिए चैलेंज कर रहे हैं। बीजेपी ने इन आरोपों के बीच खुद को अलग करते हुए मंगलवार को कहा कि कर्नाटक में उसके गठबंधन सहयोगी पर उसका कोई मतलब नहीं है।

भाजपा ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह प्रज्जवल के खिलाफ कार्रवाई कर सकती थी क्योंकि उसके नेतृत्व वाली राज्य सरकार के पास सारी जानकारी थी।