पिथौरागढ़— पिथौरागढ़ के बुंगाछीना कस्बे में मंगलवार के पूर्वान्ह करीब 11 बजे जंगली सुअर(Wild pig) ने हमला कर दो बुजुर्ग भाई- बहन को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया है। हमले के बाद दुकानों के बीच ही झाड़ियों में छिपे सुअर की वजह से कस्बे की बाजार में एक-डेढ़ घंटे तक अफरातफरी मची रही। पता चला है कि हमला करने से पहले ही सुअर घायल था। मामले की सूचना डीडीहाट वन क्षेत्र के अधिकारियों को दी गई है। घायल पुरुष करीब 60 वर्षीय श्याम दत्त जोशी मूल निवासी धिंगतड़, थल पिथौरागढ़ और उनकी बहन लगभग 58 वर्षीया गोदावरी पांडे हैं।