यहां देखें संबंधित वीडियो
वैज्ञानिकों ने इन जानवरों व बंदरों के भगाने के लिए एक बंदूक तैयार की है इसकी आवाज मात्र से ही जानवर भाग जाएगा लेकिन इससे उसे किसी प्रकार की चोट नहीं आएगी.
पर्वतीय कृषि अनुसंधान अल्मोड़ा ने आधुनिक संयत्र तैयार किया गया है जिसका कृषि वैज्ञानिको ने किसानो के समक्ष प्रदर्शन किया और किसानो को इन संयंत्रों के प्रयोग तथा उपयोग करने तकनीकी की जानकारी दी गई.
से निजात मिलेगी।
भर में जंगली जानवरो से किसानो की कृषि को खासा नुकसान हो रहा है इस समस्या को देखते परिषद ने कई रिसर्च के बाद आधुनिक संयंत्र तैयार किया गया है, जिसके जरिये किसानो को जानवरो हो रहे नुकसान से निजात मिलेगी और देश भर
में इन यंत्रो के उपयोग का फायदा किसानो को मिल रहा है .वही संस्थान के निदेशक डा़ अरुणव पटनायक ने कहा कि पर्वतीय कृषि में यह सयंत्र लाभकारी सिद्ध होगा. उन्होंने बताया कि यह कैनन गन पहले की अपेक्षा संतालन में काफी सुलभ और आसान है.
उन्होंने कहा कि पहाड़ी राज्यों में लोग बंदरों से सबसे अधिक परेशान हैं। ऐसे में अलग- अलग संस्थानों के वैज्ञानिकों की टीम ने बंदूक तैयार की.
उन्होंने बताया कि हैदराबाद की एक कंपनी ये बंदूक लोगों को उपलब्ध करायेगी.
उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1