मायके से नहीं लौट रही थी पत्नी, पति ने पहले वीडियो कॉल कर मनाया फिर कर ली आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पत्नी के मायके से नहीं लौटने से दुखी पति ने…

Wife was not returning from her parents' house, husband first tried to convince her through a video call and then committed suicide

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पत्नी के मायके से नहीं लौटने से दुखी पति ने आत्महत्या प्लान कर ली। खबर है कि पति ने पत्नी को वीडियो कॉल करके मनाने की कोशिश की।

लेकिन जब वो नहीं मानी तो उसने वीडियो कॉल के दौरान ही फांसी लगा ली। दोनों की 22 दिन पहले ही लव मैरेज हुई थी।

मृतक की पहचान लखनऊ के नगराम निवासी रिंकू रूप में हुई है, जिसकी उम्र 25 साल बताई जा रही है। उसकी बीते 7 अक्टूबर को गोसाईगंज ढौडहरा की रहने वाली मीनू से शादी हुई थी। वो करवाचौथ के बाद अपने मायके गई थी। फिर वहां से वापस नहीं लौट रही थी। इस कारण रिंकू काफी परेशान था।


मृतक की मां प्रेमावती ने बताया कि रिंकू और वह खेत पर काम करने के लिए गए थे। हालांकि, वहां से रिंकू बहाना करके घर लौट आया। काम पूरा करके वो जब घर लौटी तो रिंकू को आवाज लगाई। लेकिन वो बाहर नहीं आया। ऐसे में वो उसके कमरे की ओर गई।


महिला के अनुसार कमरे का दरवाजा बंद था, जो ढकेलने पर खुल गया। अदंर देखने पर उसके होश उड़ गए। रिंकू फंदे से लटका हुआ था। वहीं, उसके मोबाइक में मीनू से वीडियो कॉलिंग जारी थी। बेटे को ऐसी हालत में देखकर महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया।


ऐसे में पड़ोसी आए और रिंकू को फंदे से उतार कर अस्पताल ले गए। हालांकि, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला ने कहा कि अगर बहू ने समय पर पुलिस या किसी अन्य परिचित को सूचना दे दी होती तो बेटे की जान बच सकती थी।
इधर, घटना के संबंध में इंस्पेक्टर नगराम विवेक चौधरी का कहना है कि परिवार वालों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। मृतक के मोबाइल को जब्त कर जांच की जा रही है।