देवलीखान मर्डर मामले में पत्नी शक के दायरे में ! राजस्व पुलिस पेश करेगी न्यायालय में

अल्मोड़ा जिले के देवलीखान में मृत अवस्था में मिले सुरेश की हत्या का पर्दाफाश होने की खबर है। हालांकि राजस्व पुलिस इस मामले में अभी…

अल्मोड़ा जिले के देवलीखान में मृत अवस्था में मिले सुरेश की हत्या का पर्दाफाश होने की खबर है। हालांकि राजस्व पुलिस इस मामले में अभी पूरी तरह से कुछ कहने से बच रही है। सूत्रो के मुताबिक आज दिन में मृतक की पत्नी नेहा से पूछताछ की तो वह टूट गयी और उसने अपने पति की हत्या की बात कूबुल कर ली। खबर लिखे जाने तक राजस्व पुलिस मृतक की पत्नी को स्वास्थ्य केन्द्र ले जाकर मेडिकल कराने की तैयारी कर रही थी।

ज्ञातव्य हो कि बीते मंगलवार को अल्मोड़ा तहसील के देवलीखान में सुरेश चन्द्र जोशी अपने  घर से संदिग्ध परिस्थतियों में गायब हो गया था, अगली सुबह खेत से उसका शव बरामद हुआ था। इस मामले में मृतक की पत्नी की भूमिका शुरू से ही संदिग्ध मानी जा रही थी। इस मामले को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाए व्याप्त थी और मृतक की पत्नी शुरू से ही शक के दायरे में थी। राजस्व उप निरीक्षक दान सिंह बिरौड़िया ने बताया कि महिला से पूछताछ के बाद उसे अस्पताल लाया जा रहा है।