Wife Harassment Video: धमकी देने लगी पत्नी तो पति ने बनाया वीडियो, बोली,” जिस दिन मैं अपने पे आ गई, तुम्हारे ऐसे टुकड़े करूंगी कि.’

मेरठ हत्याकांड के बाद अब सोशल मीडिया पर इन दिनों पत्नियों का खौफ देखने को मिल रहा है। कहीं पत्नी के अफेयर के चलते तो…

n6589128591743828025363e1db42a4531f3a2f13977c7d89ad2422f3f569b40b962a9e3b4adeb6094745b0

मेरठ हत्याकांड के बाद अब सोशल मीडिया पर इन दिनों पत्नियों का खौफ देखने को मिल रहा है। कहीं पत्नी के अफेयर के चलते तो कहीं पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर पति अपनी जान बचाने को लेकर थाने पहुंच रहे हैं तो कुछ वीडियो बनाकर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं।


इंटरनेट पर हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसमें एक महिला ने अपने पति को खुलेआम धमकी दी कि वह उसके टुकड़े कर देगी।

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला कह रही है कि सब छुपा कर करते हैं लेकिन मैं तुम्हारे ऐसे टुकड़े करूंगी की जिस दिन मैं अपने पे आ गई। मैं कुछ छिपा के नहीं करुंगी, भले मुझे उम्रकैद हो जाए, फांसी पर चढ़ा दे। तुम्हारा ऐसा हाल करुंगी की आजतक किसी ने पत्नी ने अपने पति का नहीं किया होगा। बच्चों की वजह से मेरे हाथ बंधे हुए हैं। वरना मैं तुम्हारे इतने टुकड़े कर दूं की कोई देख भी नहीं सकेगा।’


इस वीडियो को NCMIndia काउंसिल फॉर मेन अफेयर्स नाम के एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है। फिलहाल यह वीडियो कहां का और कब का ये जानकारी सामने नहीं आई है। पर ये बात साफ है कि पत्नी अपने पति को खुलेआम जान से मारने की धमकी दे रही है।