पिथौरागढ़ सहयोगी, 15 मार्च 2021
Pithoragarh– बैंकों के निजीकरण के खिलाफ बैंक कर्मचारियों की 2 दिवसीय हड़ताल का जिले में व्यापक असर रहा। जिला मुख्यालय सहित अन्य जगहों पर बैंकों में कामकाज ठप रहा।
बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों ने बैंकों के बाहर प्रदर्शन किया और निजीकरण करने की सरकार की कोशिशों के विरोध में नारेबाजी की। इस दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
यह भी पढ़े…..
Pithoragarh हर्षोल्लास से मनाया बसंत के आगमन का पर्व फूलदेई
Pithoragarh- अभाविप (ABVP) की दयानंद इंटर कॉलेज में कार्यकारिणी घोषित
जिला मुख्यालय में एसबीआई, ग्रामीण बैंक व अन्य बैंक कर्मचारियों ने काम बंद कर बैंक के बाहर प्रदर्शन किया। कर्मचारी नेताओं ने केंद्र सरकार के बैंकों के निजीकरण के कदम को जन विरोधी करार दिया। हड़ताल के चलते सोमवार को लाखों-करोड़ों का लेन-देन प्रभावित रहा।