राष्ट्रीय राजमार्ग के नाम पर अल्मोड़ा नगर के मध्य नहीं करने दिया जाएगा सड़क का चौड़ीकरण :बिट्टू कर्नाटक

अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि क्वारब से अल्मोड़ा की ओर सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रारम्भ हो…

Bittu Karnatak demands early asphalting of Ranidhara road

अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि क्वारब से अल्मोड़ा की ओर सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रारम्भ हो गया है। उक्त सड़क में जो बाईपास उनके द्वारा मंत्री नितिन गडकरी को प्रस्तावित किया गया था, उसे चौंसली कोसी बाईपास के रूप में तत्काल प्रभाव से बनाया जाए। कर्नाटक ने कहा कि उक्त राष्ट्रीय राजमार्ग को अगर अल्मोड़ा नगर में लाया गया तो इसका विरोध ही नहीं होगा अपितु विभाग के खिलाफ एक व्यापक जन आन्दोलन भी होगा।

कर्नाटक ने कहा कि इस सम्बन्ध में उनकी केन्द्रीय एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से तीन बार वार्ता हुई जो कि बेहद सकारात्मक रही।केन्द्रीय मंत्री ने उन्हें पूर्ण रूप से आश्वस्त किया था कि उक्त बाईपास को जनहित में अल्मोड़ा नगर से न लाकर चौंसली से कोसी बाई पास के रूप में बनाया जायेगा, जिससे कि अल्मोड़ा नगर व उसके आसपास के गांवों की जनता के भवनों को किसी भी तरह का कोई नुकसान न हो।

कर्नाटक ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री के सकारात्मक रूख के बाद भी सम्बन्धित विभाग के अधिकारी स्वयं को सर्वेसर्वा मान रहे हैं और मनमानी को आतुर हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में सड़क का चौड़ीकरण अल्मोड़ा नगर व उससे लगे गांवों में नहीं आने दिया जाएगा।

कर्नाटक ने कहा कि वे इस सड़क के चौड़ीकरण से अधिक महत्व अल्मोड़ा नगर व उससे लगे गांवों की जनता को देते हैं और वे किसी भी दशा में वहां की जनता का अहित नहीं होने देंगे। कहा कि यदि राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण अल्मोड़ा नगर के बीच से होकर निकलता है तो इससे सैकड़ों की संख्या में लोग प्रभावित होंगे,सैकड़ों की संख्या में भवन टूट सकते हैं और गरीबों की रोजी-रोटी,व्यवसाय छिन सकता है।