health insurance है बेहद जरूरी, इस पर क्या कहते है विशेषज्ञ

किस वजह से health insurance है बेहद जरूरी देश में हर दिन महंगाई बढ़ रही है। कोरोना महामारी ने देश के लोगों को आर्थिक रूप…

health insurance

किस वजह से health insurance है बेहद जरूरी

देश में हर दिन महंगाई बढ़ रही है। कोरोना महामारी ने देश के लोगों को आर्थिक रूप से भी बुरी तरह प्रभावित किया है । इस महामारी के दौर में तमाम लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस के बारे में जानकारी लेते हुए देखा गया। आसान भाषा में कहें, तो महामारी की वजह से भारत में अधिकतर लोग हेल्थ इंश्योरेंस कराने के बारे में सोच रहे हैं, क्योंकि इस दौर में इलाज बेहद महंगा है।आलम यह है कि कम आय वाले लोग तो अच्छे अस्पतालों में इलाज कराने में असमर्थ साबित हो रहे हैं।

आज आपको बताएंगे कि health insurance क्या होता है, यह क्यों जरूरी होता है और इसके क्या फायदे होते हैं।


Market में कई तरह के health insurance plan मौजूद हैं ऐसे में लोगों को कोई भी plan लेने में सावधानी बरतनी चाहिए और अपने लिए सही स्वास्थ्य बीमा कवर का चुनाव करना चाहिए। इससे आपके hospital के खर्च की चिंता काफी हद तक कम हो जाती है। अगर आप health insurance लेना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि यह आपके लिए क्‍यों जरुरी है तो यह खबर आपके लिए important हो सकती है।


अक्‍सर लोग भविष्‍य का सोचकर अपने पैसे का निवेश (invest) करते हैं। लेकिन कई बार emergency आ जाने पर आपके पैसे पर संकट भी आ सकता है। ऐसे में अपने निवेश किए गए पैसे को सुर‍क्षित रखना चाहते हैं तो health insurance आपके लिए बेह‍द जरुरी है।

क्‍योंकि अचानक से health के लिए पैसे की जरुरत पड़ने पर आपके काम आ सकती है।
अक्‍सर लोग भविष्‍य का सोचकर अपने पैसे का निवेश करते हैं। लेकिन कई बार emergency आ जाने पर आपके पैसे पर संकट भी आ सकता है। ऐसे में अपने invest किए गए पैसे को सुर‍क्षित रखना चाहते हैं तो हेल्‍थ इंश्‍योरेंस (health insurance) आपके लिए बेह‍द जरुरी है। क्‍योंकि अचानक से स्‍वास्‍थ्‍य के लिए पैसे की जरुरत पड़ने पर आपके काम आ सकती है।


Health insurance आपके महंगे इलाज से राहत प्रदान करता है। क्‍योंकि आज के समय में doctor की fees, दवाओं का खर्च महंगा होता जा रहा है। ऐसे में आपको इलाज के लिए ज्‍यादा पैसा देना पड़ रहा है। जिस कारण से आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है। आशंका से निपटने का सबसे बेहतर तरीका स्वास्थ्य बीमा खरीदना है। महंगाई के कारण प्रति व्यक्ति चिकित्सा लागत में बढ़ोतरी हुई है।


Hospital में भर्ती होने की नौबत आ जाए तो hospital incharge के अलावा भी तरह-तरह के खर्च सामने आते हैं। Pree medical checkup से लेकर doctor की फीस और दवाओं जैसी कई लागतें अक्सर आपके हॉस्पिटलाइजेशन चार्ज से भी अधिक हो जाती हैं। इसके अलावा कई तरह के चेकअप और टेस्‍ट का भी खर्च लगता है। साथ ही किसी असिटेंट की फीस भी लगता है।ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस से आपको मदद मिल सकती हैं।