तूने मुझे कॉल क्यों की , पति पत्नी के बीच रात के तीन बजे जमकर हुआ झगड़ा, फिर पति उठाया वही कदम जो अतुल सुभाष ने उठाया

देश की राजधानी दिल्‍ली के मॉडल टाउन क्षेत्र में भी बेंगलुरु की तरह अतुल सुभाष के जैसा ही एक और मामला सामने आया है। यहां…

IMG 20250102 WA0005

देश की राजधानी दिल्‍ली के मॉडल टाउन क्षेत्र में भी बेंगलुरु की तरह अतुल सुभाष के जैसा ही एक और मामला सामने आया है। यहां आधी रात को पति-पत्‍नी में लड़ाई झगड़ा हो गया। कड़वाहट से भरे इस रिलेशनशिप वाले मामले में 15 मिनट तक दोनों फोन पर एक दूसरे की कमियां गिनाते रहें।


जिसके बाद गुस्‍से से लाल युवक ने भी वहीं कर दिया जो अतुल सुभाष ने किया था। मृतक की पहचान मॉडल टाउन के कल्याण विहार में रहने वाले पुनीत खुराना के रूप में हुई है। पुनीत की साल 2016 में शादी हुई थी। पति-पत्‍नी में शुरुआत में अच्‍छी निभी और दोनों ने मिलकर पार्टनरशिप में बेकरी का धंधा शुरू किया।


पुलिस ने बताया कि बाद में हज्‍बैंड-वाइफ में छोटी-छोटी बातों पर कलेश बढ़ने लगे और बात तलाक तक पहुंच गई। दोनों अलग-अलग भी रहने लगे। ऐसे में अब दोनों में बेकरी पर अधिकार को लेकर जंग शुरू हो गई। पुनीत के परिवार का आरोप है वो अपनी पत्नी से परेशान थे।

पुनीत ने आखिरी बार अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी। पुलिस के अनुसार फोन पर बिजनेस को लेकर बात हुई थी। पुनीत और उनकी पत्नी का बेकरी का बिजनेस था। दोनों उसमे पार्टनर थे। पत्नी ने कहा था कि हमारा तलाक का केस चल रहा है, इसका मतलब ये थोड़ी है कि तुम मुझे व्यापार से अलग कर दोगे। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।


मौत को गले लगाने से पहले दोनों के बीच फोन पर बातचीत की ऑडियो वायरल हो रही है। आधी रात को तीन बजे पुनीत ने अपनी वाइफ को फोन मिलाया। वाइफ ने कहा कि तूने मुझे फोन क्‍यों मिलाया है। पुनीत ने पत्‍नी पर बेकरी से जूड़े अकाउंट का पासवर्ड हैक करने का आरोप लगाया।

इसपर पत्‍नी ने कहा मैंने कोई अकाउंट हैक नहीं किया। जो पहले हुआ था ना एकता के साथ BBM, वहीं हुआ है। इतना तो मेरे में दिमाग ही नहीं है। आप खुद ही बोलते थे ना कि ये टेक्‍नोलॉजी है। वाइफ आगे कहती है कि नीन्‍द नहीं आ रही। तीन बजे मुझे कॉल कर रहे हो।

इसपर पति कहता है ग्रोअप। पत्‍नी रिप्‍लाई करती है यू ग्रो अप आप मेरा अपमान करते रहे हो। मेरी फैमिली का अपमान करते रहे हो हर जगह, यही तुम हो। मेरी फैमिली का अपमान करते रहे हो हर जगह, यही तुम हो। इसपर पति कहता है कि तुम्‍हें क्‍या चाहिए। फिर पत्‍नी कहती है कि पहले तो आप मुझे धमकी दो कि खुद की जान ले लूंगा, घर छोड़कर चला जाऊंगा, बिजनेस ले लूंगा पूराए, शक्‍ल नहीं दिखाऊंगा।