पेशाब मिलाकर क्यों गूंथती थी आटा, नौकरानी ने पुलिस पूछताछ में कबूल लिया जुर्म, बताई करतूत, वीडियो वायरल देखें

क्रॉसिंग रिपब्लिक की सोसायटी में रियल एस्टेट कारोबारी के यहां काम करने वाली घरेलू सहायिका (नौकरानी यानी मेड गलतियों पर डांटने से नाराज होकर लंबे…

Why did the maid mix urine in the flour to knead it, the maid confessed her crime during police interrogation, watch the viral video

क्रॉसिंग रिपब्लिक की सोसायटी में रियल एस्टेट कारोबारी के यहां काम करने वाली घरेलू सहायिका (नौकरानी यानी मेड गलतियों पर डांटने से नाराज होकर लंबे समय से खाने में पेशाब मिला रही थी।
जिस पर पुलिस ने आरोपित नौकरानी को अपने हिरासत में ले लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया है कि उसने कई बार पूरे परिवार के खाने में पेशाब मिलाकर खिलाया है।

एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच के अनुसार, आरोपित महिला शांतिनगर निवासी रीना ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि मालिक उस पर निगाह रखते थे। छोटी सी गलती पर भी डांठ दिया करते थे। जिससे नाराज होकर वह खाने में पेशाब मिलाकर मिलाने लगी।


महिला ने शुरुआती पूछताछ के दौरान बताया कि उसने यह अमानवीय कृत्य नहीं किया है, लेकिन पुलिस ने जब उसे वीडियो रिकॉर्डिंग दिखाई तब वह चुप हो गयी। देर रात उसने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

मामले में थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पर मिली तहरीर के आधार पर सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज कर घरेलू सहायिका को मंगलवार (15 अक्टूबर) को गिरफ्तार किया गया था। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें घरेलू सहायिका की करतूत को देखा जा सकता है।

जानकारी के अनुसार कारोबारी के यहां आरोपित महिला करीब आठ साल से घरेलू सहायिका है। वह शांति नगर की रहने वाली है। कारोबारी की पत्नी ने शिकायत में बताया कि लंबे समय से उनके परिवार के लोग लीवर की बीमारी से जूझ रहे हैं। इसका इलाज कराने से भी लाभ नहीं मिल हुआ।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले सितंबर महीने में एक ऐसा मामला सामने आया था जिसमें दुकानदार जूस में पेशाब मिलाकर ग्राहकों को पिला रहा था। सूचना पर जब पुलिस ने छापा मारा तो मौके से एक बोतल पेशाब बरामद हुtuई। मामला गाजियाबाद की इंद्रापुरी कॉलोनी का है।