अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन हो रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों को या तो इसकी जानकारी नही है या फिर वह आदर्श आचार संहिता का पालन नही करा पा रहे है। नगर में कई बैंको में पीएम की फोटो लगे पोस्टर लगे हुऐ है, जिसमें विभिन्न योजनाओं की जानरियां छपी हुई है। आदर्श आचार सहिता में ऐसे किसी भी प्रचार प्रसार को बल मिले या सरकारी योजनाओं को प्रसारित कर वह निषिद्ध होता है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि प्रशासन ने आचास संहिता लागू होते ही प्राथमिकता पर पोस्टर बैंनर हटाने के निर्देश दिये थे। लेकिन अभी भी कई बैंकों में जनधन योजना और पेंशन योजना का प्रचार प्रसार कर रही पीएम मोदी की तस्वीर लगे बैनर टंगे हुए हैं । उन्हें पता ही नहीं है कि यह आचार संहिता के तहत निषिद्ध है।इधर आदर्श आचार संहिता प्रभारी केके पंत ने बताया कि सभी अधिकारियों को समय पर इन पोस्टरों को हटाने को कहा था। उन्होंने कहा कि जहां भी यह पोस्टर बैनर लगे हैं उन्हें हटाया जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
आचार संहिता का पालन कौन करवाएगा, अल्मोड़ा में बैंको तक नहीं पहुंचा प्रशासन का आदेश ?
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन हो रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों को या तो इसकी जानकारी नही है या फिर वह आदर्श…