कौन होगा लोकसभा का नया स्पीकर? राजनाथ की बैठक के बाद यह तीन नाम आए सामने

लगातार तीसरी बार सहयोगियों के समर्थन से केंद्र की सत्ता में भाजपा लौटी है। अब सामने सबसे बड़ा टास्क है स्पीकर चुनाव का। कांग्रेस की…

IMG 20240619 105005

लगातार तीसरी बार सहयोगियों के समर्थन से केंद्र की सत्ता में भाजपा लौटी है।

अब सामने सबसे बड़ा टास्क है स्पीकर चुनाव का। कांग्रेस की अगुआई वाला INDIA गठबंधन टीडीपी और नीतीश कुमार की जेडीयू को बिन मांगे सलाह दे रहा है कि वह अपना स्पीकर बनाएं। वही भाजपा ने अपने वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आम सहमति बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है। जिसको लेकर उन्होंने संसद के आगामी सत्र के लिए सदन की रणनीति तैयार करने के लिए वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की। इसके बाद स्पीकर के लिए तीन नामों की चर्चा होने लगी है।

जी हां, निवर्तमान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के संभावित उत्तराधिकारी के रूप में भाजपा नेता राधामोहन सिंह, डी पुरंदेश्वरी और भातृहरि महताब के नामों की चर्चा है। आठ बार लोकसभा सदस्य रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता के। सुरेश संसदीय अनुभव के लिहाज से सबसे वरिष्ठ हैं और वह अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) की भूमिका के दावेदार हैं।