दिल्ली में नए मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बरकरार है, लेकिन शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान विधायक दल की बैठक में होगा, लेकिन इससे पहले कई नामों पर अटकलें तेज हो गई हैं।
शपथ ग्रहण में किन्हें किया गया आमंत्रित?
बीजेपी ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए खास रणनीति बनाई है। इस कार्यक्रम में—
✅ दिल्ली की झुग्गी-झोपड़ी बस्तियों के 250 विस्तारकों और प्रधानों को बुलाया जाएगा।
✅ धर्मगुरुओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।
✅ दिल्ली के 1 लाख नागरिकों को इस ऐतिहासिक क्षण का हिस्सा बनने के लिए बुलाया गया है।
बीजेपी विधायक अजय महावर का बयान
घोंडा से बीजेपी विधायक अजय महावर ने कहा—
🗣️ “48 के 48 बीजेपी विधायक मुख्यमंत्री बनने के योग्य हैं। मुख्यमंत्री कोई भी बने, सरकार सामूहिक जिम्मेदारी (Collective Responsibility) के साथ आगे बढ़ेगी।”
उन्होंने आगे कहा कि “हमारी पार्टी में लोकतांत्रिक व्यवस्था है। संसदीय बोर्ड, विधायक दल की बैठक और शीर्ष नेतृत्व ही अंतिम फैसला करेगा।”
केजरीवाल पर बीजेपी विधायक का निशाना
बीजेपी विधायक अजय महावर ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा—
🗣️ “उन्होंने (केजरीवाल) मुख्यमंत्री रहते हुए भी कोई ठोस निर्णय नहीं लिया। उनमें साहस और नैतिक बल की कमी थी।”
उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस चुनाव में केजरीवाल का फोटो तक इस्तेमाल नहीं किया, जो उनकी कमजोर स्थिति को दर्शाता है।
डबल इंजन सरकार से होगा दिल्ली का विकास?
बीजेपी विधायक ने कहा कि—
🗣️ “केंद्र सरकार पहले भी दिल्ली के विकास के लिए काम करना चाहती थी। केंद्र ने 8000 करोड़ रुपए दिए थे, लेकिन AAP सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया। अब जब दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी, तो डबल इंजन की ताकत से दोगुना-चार गुना विकास होगा।”
दिल्ली में पावर कट और AAP पर बीजेपी का पलटवार
पावर कट को लेकर आतिशी के आरोपों पर जवाब देते हुए अजय महावर ने कहा—
🗣️ “पिछले 6 महीनों से पावर कट हो रहे हैं, ये आपकी सरकार की नाकामी है। अभी हमें शपथ लेने दीजिए, फिर काम भी शुरू हो जाएगा। AAP पहले अपने घर को संभाले!”
उन्होंने कहा कि आतिशी और गोपाल राय के बीच विपक्ष के नेता बनने की लड़ाई चल रही है, इसलिए AAP को पहले अपने आंतरिक मामलों पर ध्यान देना चाहिए।
अब क्या होगा?
👉 विधायक दल की बैठक में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम फैसला होगा।
👉 बीजेपी नेतृत्व जल्द ही मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करेगा।
👉 शपथ ग्रहण समारोह में 1 लाख लोगों की भागीदारी की योजना है।
क्या दिल्ली को जल्द ही नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा? आपको क्या लगता है, कौन बनेगा दिल्ली का नया सीएम? 🏛️