विवाद का ऐसा बदला आखिर कौन लेता है? डंडा लेकर रौंद डाली 22 बीघे की फसल, किसान की मेहनत कर दी पल भर में बर्बाद

उत्तर प्रदेश के बागपत में लाठी डंडों को लेकर युवक ने किसान की फसल को ट्रैक्टर से रौंद दिया। खेत की करीब 22 बीघा जमीन…

n65873753117436724261570ed25a8825d4a3c1d079e7336723a17cbc1edaf75fb4f4d97fb9bf2b1e1005d2

उत्तर प्रदेश के बागपत में लाठी डंडों को लेकर युवक ने किसान की फसल को ट्रैक्टर से रौंद दिया। खेत की करीब 22 बीघा जमीन पर किसान ने फसल उगाई थी पुराने विवाद के चलते दबंग युवकों ने कई ट्रैक्टर से उसे जोत कर पूरी फसल को नष्ट कर दिया।


फसल को ट्रैक्टरों से रौंदते हुए वीडियो भी बनाया गया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना को लेकर किसानों में भी भारी गुस्सा दिखाई दे रहा है।


मामला जिले के चांदीनगर थाना क्षेत्र के मेवला गांव का बताया जा रह है। पीड़ित किसान का नाम कुलदीप है। उसनें पट्टे की करीब 22 बीघा जमीन पर फसल की थी। जहां कुछ दबंगों ने किसान कुलदीप की खड़ी फसल को ट्रैक्टरों से जोत दिया।

इस घटना का 34 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लाठी-डंडों से लैस युवक दबंगई करते नजर आ रहे हैं।


बताया जा रहा है कि मेवला गांव का या मामला आपसी विवाद का है जिसके चलते दबंगों ने दिनदहाड़े किसान की मेहनत पर पानी फेर दिया जिससे लोगों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है। विवाद खेत की जमीन को लेकर था।


वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कुछ युवक ट्रैक्टर से खेत में खड़ी फसल बर्बाद कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग लाठी डंडे लेकर भी खड़े हुए हैं।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी।


पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी है। वायरल वीडियो के चलते यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है और ग्रामीणों में रोष देखा जा रहा है। इस घटना ने किसानों की सुरक्षा को लेकर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं।


वायरल वीडियो को देख लोग कह रहे हैं कि क्या किसी की मेहनत को इस तरह से बर्बाद करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी? फिलहाल, पुलिस की कार्रवाई पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।