फेसबुक दुनिया के सबसे लोकप्रिय social media platform में से एक है जहां लोग अपना ज्यादातर समय अपने दोस्तों से online chatting करने, गेम खेलने और वीडियो देखने में बिताते हैं। इतना ही नहीं जब बात दूसरे users की Facebook Profile चेक करने की हो तो फेसबुक इस मामले में भी आगे है। अब इस plateform पर दूसरे users की profile check करना आम हो गया है। अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि हाल ही में आपकी profile किसने देखी है, तो हम आपको यहां एक खास trick के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके बहुत काम आएगी।
कौन देखता है आपकी Facebook Profile, इस तरह करें check
अपना Facebook account computer और laptop में open करें
इसके बाद आपकी screen पर फेसबुक प्रोफाइल page ओपन होगा
Mouse से right click करें
अब आपको view page source का विकल्प दिखाई देगा, उसपर tap करें
सोर्स पेज ओपन होने के बाद CTRL+F दबाएं
अब search box ओपन होगा, उसमें BUDDY_ID एंटर करें
आपको BUDDY_ID के आगे 15 अंक की आईडी दिखाई देगी, उसे कॉपी करें
अब Facebook.com/15-digit ID लिखकर enter करें
यहां उस user की ID open होगी, जिसने आपकी फेसबुक प्रोफाइल को हाल ही में देखा है