कौन हैं ओम बिड़ला जो दूसरी बार बने लोकसभा स्पीकर? जानिए

भाजपा के ओम बिड़ला को एक बार फिर से 18वीं लोकसभा के स्पीकर पद के लिए चुना गया है। उन्होंने दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बनकर…

n6194359851719417956456333a137871dc9f116e0279985505b1aedb44c31b6469c612019de2fb6f4554f4

भाजपा के ओम बिड़ला को एक बार फिर से 18वीं लोकसभा के स्पीकर पद के लिए चुना गया है। उन्होंने दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बनकर इतिहास रच दिया है। यह फैसला बुधवार (26 जून) को संसद में ध्वनिमत से लिया गया।

बता दें कि ओम बिरला 17वीं लोकसभा में स्पीकर के पद पर रह चुके हैं। ओम बिरला ने मंगलवार (25 जून) को 18वीं लोकसभा में स्पीकर पद के लिए नामांकन भरा था। एनडीए के बहुमत के हिसाब से ओम बिरला की जीत को लगभग तय ही माना जा रहा था।बताते चलें कि ओम बिरला बीजेपी के सीनियर नेता है और साथ ही वे 17वीं लोकसभा में स्पीकर पद को संभाल चुके हैं।

उस समय वे सत्ता और विरोधी दल की सहमति के साथ चुने गए थे। लेकिन इस बार उन्होंने ध्वनिमत के साथ 18वीं लोकसभा का स्पीकर चुना गया है। लोकसभा चुनाव 2024 में ओम बिरला राजस्थान की कोटा बूंदी सीट से तीसरी बार सांसद के रूप में चुने गए हैं।