हैंडपंप ठीक करते समय हाईटेंशन लाइन से पाइप में दौड़ा करंट, दो की मौत, एक गंभीर

उत्तर प्रदेश के एटा में थाना निधौली कलां के गांव दुल्हा में सरकारी हैंडपंप सही करते पाइप में हाईटेंशन लाइन का करंट आ गया। इस…

While repairing a hand pump, current passed through the pipe from a high tension line, two died, one critical

उत्तर प्रदेश के एटा में थाना निधौली कलां के गांव दुल्हा में सरकारी हैंडपंप सही करते पाइप में हाईटेंशन लाइन का करंट आ गया। इस दौरान मिस्त्री सहित तीन लोग हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गाए और बुरी तरह झुलस गए।

इस दौरान दो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर है। जिन्हें आगरा रेफर किया गया है।

रामपाल निवासी दयारामपुर ने बताया कि गांव से बाहर निकलते ही दुल्हा गांव की सीमा में एक सरकारी हैंडपंप लगा हुआ है। जो कि काफी समय से खराब था। जिसको ठीक करने के लिए पास के ही गांव रसीदपुर निवासी मिस्त्री प्रमोद कुमार (20) को बुलाया गया था।

उसके साथ मेरा बेटा भूपेंद्र (30) और गांव का ही सुनील काम कर रहा था। हैंडपंप के ऊपर से ही बिजली की हाईटेंशन लाइन है। यह लोग हैंडपंप को सही करते समय पाइप व सरिया निकाल रहे थे। तभी अचानक से पाइप में करंट आ गया और तीनों युवक करंट में चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। घटनास्थल पर लोगों भीड़ इकट्ठा हो गई।

वहां देखा तो प्रमोद कुमार और भूपेंद्र की मौत हो चुकी थी। सुनील बुरी तरह से झुलसी हुई अवस्था में पड़ा हुआ था। पुलिस को सूचना दी और सुनील को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आए। जिसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसको आगरा रेफर कर दिया। सीओ जलेसर कृष्ण मुरारी दोहरे ने बताया कि सूचना मिलते ही हम लोग मौके पर पहुंचे और परिजन को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।